Airtel Sim Ko BSNL Me Port Kaise Kare

Airtel Sim Ko BSNL Me Port Kaise Kare । एयरटेल सिम को बीएसएनएल मे पोर्ट कैसे करें, यहां जानिए पूरा प्रोसेस

Airtel Sim Ko BSNL Me Port Kaise Kare: एयरटेल सिम को बीएसएनल में पोर्ट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने एयरटेल नंबर से PORT<आपका नंबर> डायल करके 1900 पर भेज देना होगा। SMS भेजने के तुरंत बाद Airtel के तरफ से PORT नंबर मिल जाएगा जिसे अपने नजदीकी रिटेलर के पास जा सकते हैं।

एयरटेल से बीएसएनएल में पोर्ट करने की पूरी प्रक्रिया आप इस आर्टिकल में जन सकते है। नीचे सभी जानकारी को पढ़िए।

Airtel Sim Ko BSNL Me Port Kaise Kare – Overview 

Article Name Airtel Sim Ko BSNL Me Port Kaise Kare 
Category Tech Guide 
Company Airtel To BSNL 
PORT Fees₹50/-
PORT Process Online 
PORT Process Time72 hour to 120 hour

Airtel Sim Ko BSNL Me Port Kaise Kare 

अगर आप अपने मौजूदा एयरटेल सिम को बीएसएनल नेटवर्क पर ले जाना चाहते है तो इसमें कुछ दिन का समय भले लग सकता है लेकिन ये Process बड़ी नही है। SIM PORT करवाने के लिए मौजूद सिम कंपनी से PORT NUMBER लेना जरूरी होता है जिसका उपयोग से दूसरे कंपनी देता का स्थानांतरण करते हैं। आई इस आर्टिकल में हम स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताते हैं जैसे आप आसानी से अपने फोन का इस्तेमाल करते हुए मौजूदा सिम कंपनी सपोर्ट नंबर प्राप्त कर सकते हैं और उसके बाद दूसरे कंपनी ने पोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

एयरटेल से बीएसएनएल में पोर्ट के लिए ये हैं प्रोसेस 

अपने मौजूदा एयरटेल सिम को बीएसएनल में पोर्ट करवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने एयरटेल नंबर से PORT<आपका नंबर> डायल करके 1900 पर भेज देना होगा। SMS भेजने के तुरंत बाद Airtel के तरफ से PORT नंबर मिल जाएगा जिसे अपने नजदीकी रिटेलर के पास जा सकते हैं।

Airtel Sim Ko BSNL Me Port Kaise Kare

Airtel to BSNL PORT Process? 

  • सबसे पहले अपना मोबाइल में SMS Box खोले।
  • अब टाईप करें PORT <आपका नंबर> Example के लिए PORT 1234567890
  • अब इसे उसी नंबर से 1900 नम्बर पर भेज दें।
  • जैसा कि नीचे इमेज में दिखाया गया है– Airtel to BSNL Sim PORT
  • इसके कुछ मिनट बाद आपके पास SMS आएगा। जैसा कि नीचे इमेज में दिखाया गया है। – Airtel to BSNL Sim PORT Process
  • अब इस मैसेज को किसी के साथ शेयर ना करें अन्यथा आपका सिम किसी दूसरे बेयक्ति द्वारा अपने नाम करवा सकता है।

इस मैसेज को लेकर अपनी नजदीकी सिम विक्रेता के पास जाएं और पोर्ट करते टाइम ही इस UPC Code को उसके साथ साझा करें।

सिम पोर्ट होने में कितना दिन लगेगा? 

रिटेलर से सिम पोर्ट प्रोसेस पूरा करने के बाद जब आपको नया सिम मिल जाता है उसके बाद आपके पुराने नंबर पर तब भी नेटवर्क मौजूद रहेगा जब तक की पोर्ट 100% कंप्लीट नहीं हो जाती है। इस प्रक्रिया में 48 घंटे से लेकर 120 घंटे तक की समय निश्चित है।

तब तक आपके पुराने नंबर पर नेटवर्क रहेंगे और सभी कार्य सब कुशल जारी रहेगा। जैसे ही पुराने सिम में से नेटवर्क गायब होती है वैसे ही आप नया सिम को अपने मोबाइल में इंसर्ट कर दें उसके बाद उसने सिम में नेटवर्क आ जाएगा और वह स्वचालित रूप से काम करना शुरू करेगा।

Airtel Sim Ko Band Kaise Kare 

यदि Airtel का सिम खो गया या किसी कारण बस उसे Block या बंद करवाना चाहते हैं तो आपको Airtel Customer Care से संपर्क करना होगा। Airtel Customer Care Toll free Number 198 पर कॉल करें और वहां पर सिम उपयोगकर्ता का जानकारी साझा करें उसके बाद कस्टमर केयर के द्वारा कुछ ही मिनट में उसे सिम को ब्लॉक कर दिया जाएगा।

एयरटेल सिम को बीएसएनएल में पोर्ट कैसे करे | Airtel to BSNL port number online | Bsnl सिम पोर्ट करने का तरीका online | Jio ko bsnl me port kaise kare | Airtel to BSNL port price | BSNL port number to Jio | Port bsnl to Airtel online | Jio to SNL port price

Leave a Comment