Team India: भारत और श्रीलंका ( IND vs SL) के बीच खेली जाने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में इस शृंखला में खेलते हुए नजर आएगी। इस सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम के दल में भारतीय टीम (Team India) के दो ऐसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिल पाई है, जिनके चयन की उम्मीद की जा रही थी। प्रशंसकों का यह मानना है की शायद अब इन दोनों स्टार खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी होना मुश्किल हो सकता है।
दो दिग्गजों को नहीं मिली Team India में जगह
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली जाने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के स्क्वाड में धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टीम में जगह नहीं मिल सकी है। यह उम्मीद की जा रही थी की 50 ओवर के फॉर्मेट में खेली जाने वाली शृंखला में इन दोनों खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।
हालांकि भारतीय चयनकर्ताओं ने उन खिलाड़ियों को इस सीरीज में जगह नहीं दी है। जिसको देखते हुए फैंस का यह कहना है की रवींद्र जडेजा और युजवेन्द्र चहल का टीम में वापसी करना मुश्किल हो सकता है। युजवेंद्र चहल दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेली वनडे सीरीज में भारतीय टीम के दल का हिस्सा थे लेकिन इस सीरीज में भी इन्हे किसी भी मैच में मौका नहीं मिला था।
टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को श्रीलंका सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम के दल में चयनित नही किया गया है। युजवेंद्र चहल के वनडे फॉर्मेट में प्रदर्शन पर नजर डालें तो इनका प्रदर्शन शानदार रहा है, इन्होंने 72 वनडे मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए 121 विकेट हासिल किया है।
वहीं रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 197 वनडे मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए 2756 रन बनाएं है तथा 220 विकेट लेने में भी कामयाब रहे है। इन्होंने कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में भारतीय टीम अपने बेहतरीन प्रदर्शन से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।