Bihar Board 11th First Merit List 2024 – बिहार बोर्ड 11वीं एडमिशन मेरिट लिस्ट हुआ जारी, यहां से मात्र दो सेकंड में करें डाउनलोड Direct Link @ofssbihar.org

Bihar Board 11th First Merit List 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 11वीं में नामांकन के लिए प्रथम इंटीमेशन लेटर (First Intimation Letter) जारी कर दिया है। जिन छात्र एवं छात्राओं ने सत्र 2024-26 में इन्टरमीडिएट कक्षा में Online Facilitation System for Students (OFSS) प्रणाली से नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र दिया था वह सीधे www.ofssbihar.org पर जाकर अपना इंटीमेशन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar Board 11th First Merit List 2024 – Overview 

Name of BoardBihar School Examination Board (BSEB)
Name of the ArticleBihar Board 11th Admission Merit List 2024
Session2024-26
Class11th (Intermediate)
Merit List Release DateJuly 8, 2024
11th Admission Merit List Download Admission Last Date 2024July 14, 2024
Intimation Letter Download ModeOnline
Bihar Board 11th First Merit List 2024 Download LinkAvailable
Admission First Cut off ListAvailable
Official Websitewww.ofssbihar.org

बिहार बोर्ड 11वीं एडमिशन 2024

जैसा कि मैंने लेख के सुरुआत में बता है। बिहार बोर्ड 11वीं नामांकन सत्र 2024-26 का पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है। इस आर्टिकल में आप यह जानेंगे की इस इंटीमेशन लेटर को कैसे डाउनलोड करेंगे और एडमिशन प्रक्रिया क्या है इसके साथ नामांकन लेने के लिए अपने साथ कौन-कौन से डॉक्यूमेंट ले जाना होगा। संपूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगा इसलिए अंतिम तक पढ़िए और उसके बाद ही इंटीमेशन लेटर डाउनलोड करें।

बिहार बोर्ड 11वीं नामांकन में कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेगा 2024? 

Bihar Board inter (11th) Admission Important Documents 

बिहार बोर्ड के द्वारा मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद अगर आपका सिलेक्शन होता है किसी भी हाई स्कूल में तो आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट के साथ चयनित स्कूलों में जाकर नामांकन लेना होगा:

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
  • 10वीं का मार्कशीट
  • Intimation Letter 
  • मूल प्रमाण पत्र
  • विद्यालय चरित्र प्रमाण पत्र
  • विद्यालय प्रतियाग प्रमाण पत्र
  • माइग्रेशन प्रमाण पत्र (यदि आपके पास है तो)
  • आरक्षण संबंधित प्रमाण पत्र (यदि आपके पास है तो)
  • पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटो
  • आधार कार्ड

Bihar Board 11th Merit List Download 2024 – इस तरह करें डाउनलोड?

यदि आप बिहार बोर्ड 11th एडमिशन फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद प्रथम इंटीमेशन लेटर (First Intimation Letter) डाउनलोड करने में असफल है तो आप नीचे दिए गए चरणों को पालन करके डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले Online Facilitation System for Students (OFSS) प्रणाली के वेबसाइट www.ofssbihar.org पर जाए या सीधे Google में Search करें मेरा वेबसाइट Anytimes.net जहां आपको डायरेक्ट लिंक मिल जाएगा।
  • अब Print Your Intimation Letter for Admission. नामांकन हेतु अपना सूचना पत्र प्रिंट करें |  वाला ऑप्शन पर क्लिक करें जिसका डायरेक्ट लिंक ये है (https://www.ofssbihar.org/SAMS/KnowStatus_Jun.aspx)
  • इस लिंक पर जाने के बाद आपको कुछ इस पारकर का पेज दिखेगा– Bihar Board 11th Admission 2024 Print Your Intimation Letter for Admission
  • अब यहां अपना Reference ID / Barcode संख्या जैसे 24J8081644 डालें, अपना मोबाइल नंबर डाले जो आपने आवेदन के समय दिया था तथा कैप्चा डालने के बढ़ Search पर क्लिक करें।
  • क्लिक करें पर क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का पेज आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा– Bihar-Board-11th-Admission-First-Merit-List-2024
  • अब आप Download Intimation Letter वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अगर आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसमें थोड़ी परेशानी हो सकती है लेकिन अगर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के माध्यम से इसे डाउनलोड कर रहे हैं तो आपको राइट क्लिक करके प्रिंट वाले ऑप्शन पर जाकर प्रिंट कर सकते हैं या PDF में सेव कर सकते हैं।
  • इंटीमेशन लेटर डाउनलोड होने के बाद आपको कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा, जिसमें आपका नाम पता और चयनित कॉलेज का नाम अंकित होगा उसी के साथ संकाय का नाम भी अंकित होगा–
    Bihar Board inter (11th) First Intimation Letter
    Bihar Board inter (11th) First Intimation Letter

छात्र के तस्वीर के साथ Intimation Letter इस फॉर्मेट में मिलेगा

BiharLogo.pngबिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना
सत्र 2024-2026 में इण्टर/+ 2 में नामांकन हेतु आपके चयन से सम्बन्धित
प्रथम सूचना पत्र(First Intimation Letter)

24J8081644
सेवा में ,
आवेदक/ आवेदिका का नाम :UDAY KUMAR

पिता का नाममाता का नामजन्म तिथिलिंगआरक्षण कोटिमोबाइल न०
  LATE RAJO YADAV  LATE KUNTI DEVI  01 Jan 2007  Male  Backward Class  87570xxxxx
  पता : VILLAGE- BARDAG TOLA SAKAT, POST- AMBATARI, THANA- MOHANPUR, GAYA
    • राज्य के इन्टरमीडिएट स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त सभी इन्टरस्तरीय शिक्षण संस्थानों में सत्र 2024-26 में इन्टरमीडिएट कक्षा में Online Facilitation System for Students (OFSS) प्रणाली से नामांकन किये जाने की कार्रवाई की जा रही है। इस हेतु विज्ञप्ति संख्या- पी0आर0 144/2024 एवं पी0आर0 149/2024 के माध्यम से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों से दिनांक 11.04.2024 से 20.04.2024 तक OFSS Website पर ऑनलाइन आवेदन (CAF) आमंत्रित किया गया था, जिसे बाद में विज्ञप्ति संख्या-पी0आर0 174/2024, पी0आर0 183/2024, पी0आर0 193/2024 के द्वारा अवधि विस्तार करते हुए अन्तिम रूप से विज्ञप्ति संख्या पी0आर0 199/2024 के माध्यम से दिनांक-31.05.2024 तक ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि निर्धारित किया गया था।
    • OFSS के माध्यम से मान्यता प्राप्त इन्टरस्तरीय शिक्षण संस्थानों में प्रथम चयन सूची का निर्माण निम्नांकित बिन्दुओं के आधार पर किया गया है: –
      1. इन्टरस्तरीय शिक्षण संस्थानों में11वीं कक्षा में नामांकन हेतु उपलब्ध सीट की संकायवार कुल संख्या,
      2. विद्यार्थियों द्वारा OFSS Portal पर किये गए ऑनलाइन आवेदन में अंकित इन्टरस्तरीय शिक्षण संस्थान एवं संकाय का विकल्प,
      3. विद्यार्थियों के कक्षा 10वीं का प्राप्तांक प्रतिशत,
      4. आरक्षण सम्बन्धी राज्य सरकार के प्रभावी प्रावधान,
      5. वैसे संस्थानों में, जहाँ 12वीं की पढ़ाई के साथ 10वीं की पढ़ाई भी होती है, वैसे संस्थानों से उत्तीर्ण होनेवाले विद्यार्थियों ने यदि इंटर की पढ़ाई हेतु विकल्पों में अपने मूल विद्यालय (जहाँ से उन्होंने 10वीं की कक्षा उतीर्ण की है), का विकल्प दिया है, तो ऐसे मामलों में उन विद्यार्थियों को राज्य सरकार के निर्णयानुसार अपने मूल संस्थान में नामांकन हेतु प्राथमिकता दी गई है, अर्थात यदि उनकों अपने मूल संस्थान से ऊपर का विकल्प नामांकन हेतु प्राथमिकता सूची में नहीं मिलता है, तो उनका चयन अपने मूल विद्यालय में नामांकन हेतु किया जायेगा। किन्तु शिक्षण संस्थान के लिये यह प्रावधान उनकी अधिकतम स्वीकृत सीमा के अन्तर्गत ही अनुमान्य है। अर्थात किसी संस्थान में अधिकतम स्वीकृत सीट संख्या (आरक्षण श्रेणीवार) से अधिक उसी संस्थान में विद्यार्थियों ने इण्टर में नामांकन के लिये आवेदन दिया है तो वैसी स्थिति में आरक्षण श्रेणीवार मेधा सूची में ऊपर से अधिकतम सीट क्षमता के अनुसार ही उस संस्थान में प्राथमिकता के आधार पर इस प्रथम सूची के अनुसार नामांकन किया जायेगा। शेष विद्यार्थियों (जो आरक्षण श्रेणीवार मेधा सूची में नीचे हैं) को उनका वह संस्थान नहीं दिया गया है बल्कि उनके द्वारा भरे गये विकल्पों के आधार पर उन्हें अन्य संस्थान आवंटित किया गया है।
    • अतः उपरोक्त कंडिका-2 में अंकित तथ्यों के आलोक में समिति द्वारा शिक्षण संस्थानों के कक्षा ११वीं में नामांकन हेतु प्रथम चयन सूची (First Selection List) जारी कर दी गई है, जिसे संबंधित शिक्षण संस्थानों को उनके Login ID भेज दिया गया है। इसके साथ ही +2 शिक्षण संस्थानों के अलग-अलग संकायों के विषयों का Cut Off Percentage (आरक्षण श्रेणी वार) भी समिति के Website पर जारी कर दिया गया है, जिसे आवेदक/आवेदिका समिति के वेबसाईट www.ofssbihar.org पर जाकर देख सकते हैं। इसके साथ ही सभी आवेदकों/आवेदिकाओं को उनके Login ID पर सूचना पत्र (Intimation Letter) जारी कर दिया गया है, जिसे वे OFSS Portal पर अपने Reference ID / Barcode संख्या एवं Mobile Number अंकित कर Download कर सकते हैं।
    • सूचित किया जाता है कि वर्ष 2024-2026 सत्र के लिए इण्टर/+2 कक्षा में नामांकन हेतु जो आवेदक/आवेदिका के द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा किया गया था, उसका Reference ID / Barcode संख्या 24J8081644 है। आवेदक/आवेदिका द्वारा प्राथमिकता के अनुसार नामांकन हेतु जिन शिक्षण संस्थानों का विकल्प दिया गया है, उनमें से आवेदक/आवेदिका द्वारा भरे गए प्राथमिकता के आधार पर, 10वीं कक्षा की परीक्षा में प्राप्त कुल अंक प्रतिशत (%), आरक्षण कोटि एवं आपके मूल संस्थान के सम्बन्ध में उपर्युक्त कंडिका-2 (v) के प्रावधान (यदि लागू हो तो) के आलोक में इण्टर /+2 में नामांकन हेतु प्रथम चयन सूची (First Selection List) में आवेदक/आवेदिका को निम्नलिखित शिक्षण संस्थान / संकाय आवंटित किया जाता है:-(क) शिक्षण संस्थानों:- UTTKRAMIT H/S AMKOLA, GAYA
      (ख) संकाय : – Science
    • आवेदक/आवेदिका OFSS Portal पर जारी प्रथम चयन सूची (First Selection List) को डाउनलोड कर आवंटित +2 शिक्षण संस्थानों से सम्पर्क स्थापित कर अपना नामांकन निर्धारित अवधि के दौरान अवश्य करा लें। अगर आपके द्वारा उक्त निर्धारित अवधि में नामांकन नहीं कराया जाता है तो आपका अभ्यर्थित्व रद्द कर दिया जाएगा। यदि आवेदक/आवेदिका इस आवंटित शिक्षण संस्थान / संकाय से संतुष्ट नहीं है और अगर आवेदक/आवेदिका का चयन दिए गए विकल्पों के उच्चतर संस्थान में नहीं हुआ है तो आवेदक/आवेदिका निर्धारित अवधि के दौरान www.ofssbihar.org वेबपेज पर जाकर slide up option की सहमति दे सकते है| ताकि, द्वितीय चयन सूची में आवेदक द्वारा नामांकन हेतु भरा गया उच्चतर विकल्प (Higher Preference) वाला संस्थान /संकाय आवंटित करने पर विचार किया जा सके| किन्तु यह Slide up विकल्प तभी मान्य (Valid) होगा, जब आवेदक/आवेदिका निर्धारित अवधि के दौरान प्रथम सूचना पत्र में आवंटित (कंडिका-4 में अंकित) शिक्षण संस्थान में नामांकन (Admission) करा लें| यदि आवेदक/आवेदिका इस पत्र के कंडिका-4 में आवंटित संस्थान में निर्धारित अवधि में नामांकन नहीं कराते है, तो उनके द्वारा Slide up विकल्प भरने पर भी इसकी मान्यता नहीं दी जाएगी तथा आवेदक/आवेदिका का आवेदन एवं अभ्यर्थित्व (Candidature) रद्द कर दिया जाएगा।
    • स्लाईड अप (Slide up) प्रक्रियाः-प्रथम चयन सूची में चयनित आवेदक/आवेदिका निर्धारित अवधि के दौरान आवंटित शिक्षण संस्थानों में नामांकन उपरांत अपने द्वारा भरे गये उच्चतर विकल्प (Higher Preference) हेतु स्लाइड अप ऑप्शन की सहमति दे सकते हैं, जिससे दूसरे चयन सूची तैयार करने के समय उनके नाम पर विचार किया जा सके। ऐसे विद्यार्थियों के लिए यह आवश्यक है कि निर्धारित अवधि निर्धारित अवधि के दौरान वे अपना नामांकन चयनित संस्थान में अवश्य करा लें। नामांकन नहीं कराने की स्थिति में उनके नाम पर द्वितीय चयन सूची में विचार नहीं किया जायेगा अर्थात् उनका नाम सूची से हटा दिया जायेगा और उनका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा। विद्यार्थी विकल्प में नया संस्थान/ संकाय न तो बदल सकते है और न ही कोई नया संस्थान/संकाय जोड़ सकते है।
    • प्रथम चयन सूची प्रकाशन के पश्चात द्वितीय चयन सूची (Second Selection List) प्रकाशित की जाएगी, जिसके आधार पर सम्बन्धित शिक्षण संस्थान में नामांकन लिया जायेगा।
    • निदेश किया जाता है कि आप अपने आवंटित शिक्षण संस्थान /संकाय में निर्धारित समयावधि के दौरान अवश्य नामांकन करा लें तथा यदि आप इस आवंटित शिक्षण संस्थान से संतुष्ट नहीं है, तो निर्धारित अवधि के दौरान किसी भी दिन द्वितीय चयन सूची के लिए slide up विकल्प पर अपनी सहमति दें, ताकि आपके आवेदन पर द्वितीय / तृतीय चयन सूची में आपके द्वारा दिये गए उच्चतर प्राथमिकता वाले विकल्पों पर विचार किया जा सके|

आवश्यक निर्देश एवं सूचनाएँ

    1. आवेदक / आवेदिका आवंटित शिक्षण संस्थान में नामांकन हेतु निर्गत Reference ID / Barcode युक्त चुने जाने से सम्बन्धित पत्र (Intimation letter) एवं पूर्व में भरे गए सामान्य आवेदन पत्र (Common Application Form) की प्रति निश्चित रूप से ले जायेंगे।
    2. आवेदक / आवेदिका नामांकन कराने के पूर्व आवंटित शिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर विद्यालय शुल्क तथा अन्य सभी प्रकार की जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं।
    3. आवेदक / आवेदिका को सम्बन्धित शिक्षण संस्थान में नामांकन के समय जाँच के लिए उन मूल अभिलेखों को ले जाना होगा, जो नामांकन के लिए आवश्यक है। जैसे 10वीं बोर्ड परीक्षा का अंक पत्र, उतीर्णता प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र, विद्यालय परित्याग पत्र, प्रवजन प्रमाण पत्र, आचरण प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के पाँच रंगीन फोटो, जाति प्रमाण पत्र तथा कोई अन्य प्रमाण पत्र जो आवंटित शिक्षण संस्थान द्वारा मांगी जाय।
    4. शिक्षण संस्थान में नामांकन के पश्चात् आवेदक / आवेदिका द्वारा जमा किये गये मूल अभिलेखों में से विद्यालय द्वारा निर्गत परित्याग प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र तथा प्रवजन (Migration) प्रमाण पत्र सम्बन्धित शिक्षण संस्थान द्वारा रख लिया जाएगा।
    5. नामांकन के समय अगर शिक्षण संस्थान द्वारा नामांकन हेतु कुछ अन्य अभिलेख की माँग की जाती है, तो नामांकन के पूर्व जाकर संबंधित शिक्षण संस्थान से जानकारी प्राप्त कर लें तथा उन अभिलेखों को शिक्षण संस्थान को उपलब्ध करायें।
    6. आवेदक/आवेदिका को सलाह दी जाती है कि नामांकन की तिथि और अन्य औपचारिकताओं के लिए उन्हें सम्बन्धित शिक्षण संस्थान से सम्पर्क करना चाहिये और नामांकन की प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी को प्राप्त कर लेना चाहिये। अगर चयनित आवेदक/आवेदिका आवंटित शिक्षण संस्थान में नामांकन नहीं लेते हैं तो वर्तमान सत्र में उनका नाम OFSS System से हटा दिया जायेगा और जारी होने वाले द्वितीय या तृतीय चयन सूची में भी उनके नाम पर विचार नहीं किया जायेगा।
    7. अतः आपको सूचित किया जाता है कि जिस शिक्षण संस्थान में नामांकन के लिए आपका नाम चयनित हुआ है, आप समयावधि के दौरान उस शिक्षण संस्थान में सर्वप्रथम नामांकन करा लें। ऐसा करने पर आप द्वितीय एवं तृतीय चयन सूची जारी होने पर उस शिक्षण संस्थान में भी नामांकन ले सकेंगे जिसके लिये आपने नामांकन हेतु Slide up Option की सहमति दी है। यदि आप निचली प्राथमिकता वाले विकल्प के लिए भी चयनित है तो उस शिक्षण संस्थान में नामांकन अवश्य करा लेना चाहिये, ताकि स्लाइड अप का उपयोग किया जा सके और उसके आधार पर जारी होने वाले द्वितीय /तृतीय चयन सूची में आपके द्वारा दिये गये उच्चतर विकल्प के संस्थान में नामांकन हेतु विचार किया जा सके। अगर इस संस्थान में चयनित होने पर नामांकन नहीं लेते हैं तो स्लाइड-अप के जरिये आपके आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।
    8. अगर आवेदक/आवेदिका द्वारा सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) में भरी गयी आरक्षण श्रेणी अथवा विभिन्न विषयों के अंक (बिहार बोर्ड के अलावा अन्य बोर्ड के लिए) सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों द्वारा गलत पायी जाती है, तो उस स्थिति में उनका Intimation Letter स्वत: रद्द समझा जाएगा।

नोटः

  1. संबंधित शिक्षण संस्थान को सूचित किया जाता है कि सूचना पत्र Intimation Letter पर अंकित बार कोड नम्बर का मिलान समिति द्वारा उपलब्ध कराये गये सूची से अवश्य कर लें।
  2. किसी तरह की जानकारी हेतु कृपया सम्बन्धित आवंटित शिक्षण संस्थान अथवा OFSS हेल्पडेस्क नम्बर 0612 2230009 पर सम्पर्क करें।
  3. यह एक कम्प्यूटर जनित पत्र है, अतः इस पर किसी के हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है।
अगर आपका चयन विज्ञान संकाय में हुआ है तो यह अनिवार्य है की आपने माध्यमिक परीक्षा में गणित एवं विज्ञान की पढ़ाई की हो एवं सम्बंधित बोर्ड द्वारा आपको गणित एवं विज्ञान में उत्तीर्ण घोषित किया गया हो |
Intimation letter downloaded on 08-Jul-2024 07:08 PM

 

11वीं नामांकन के लिए मनपसंद कॉलेज नहीं मिला तो क्या करें? 

जैसा कि यहां सवाल है कि अगर आपका मनपसंद कॉलेज या हाई स्कूल नहीं मिलता है तो आप इस स्थिति में क्या करेंगे तो इसका जवाब बोर्ड ने इंटीमेशन लेटर में ही दिया है। अगर आपका मनपसंद हाई स्कूल आपको नहीं मिलता है तो आप स्लाईड अप (Slide up) का ऑप्शन चुन सकते हैं।

  • स्लाईड अप (Slide up) का ऑप्शन आपको मन पसंद High school मे जाने का मौका देता है।
  • इस ऑप्शन का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप कोशिश हाई स्कूल में सेट अलॉट की गई है उसमें नामांकन ले और उसके बाद स्लाइड अप का ऑप्शन चुनकर आवेदन करें।
  • आवेदन करने के बाद आपको अलॉट हुई हाई स्कूल ऑटोमेटेकली आपके द्वारा स्लाइड आपके ऑप्शन में चुने गए हाई स्कूल में सारे डॉक्यूमेंट के साथ एडमिशन ट्रांसफर कर देगा।
  • इसके बाद आप अपने मनपसंद कॉलेज में ही पढ़ पाएंगे।

OFSS 11th Admission 2024-26

OFSS 11th Admission 2024-26 : बिहार बोर्ड से 11वीं में नामांकन लेने के लिए जिन छात्रों का सिलेक्शन प्रथम चयन सूची में नहीं हुआ है वह छात्र दूसरी और तीसरी चयन सूची का इंतजार करें। आपको बता दें की प्रथम चयन सूची 8 जुलाई 2024 को जारी हुआ था जिसके माध्यम से नामांकन लेने की तिथि 14 जुलाई 2024 तक निर्धारित की गई है।14 जुलाई के बाद दूसरी चयन सूची जारी की जाएगी।

बिहार बोर्ड 11वीं एडमिशन मेरिट लिस्ट हुआ जारी, यहां से मात्र दो सेकंड में करें डाउनलोड Direct Link @ofssbihar.org

Leave a Comment

1 thought on “Bihar Board 11th First Merit List 2024 – बिहार बोर्ड 11वीं एडमिशन मेरिट लिस्ट हुआ जारी, यहां से मात्र दो सेकंड में करें डाउनलोड Direct Link @ofssbihar.org”