Bihar Jamin Jamabandi Aadhar Link: यदि आप बिहार से और आपके जमीन पूर्वजों के नाम पर अभी भी रजिस्टर है और उनके नाम पर ही जमाबंदी चल रही है तो यह खबर आपके लिए मिस करना भविष्य में नुकसानदायक साबित हो सकता है इसलिए बिना स्कीम के पूरी आर्टिकल को पढ़िए बिहार सरकार ने नोटिस जारी करके सभी किसान भाइयों को स्वेच्छा से अपने जमाबंदी में आधार नंबर और मोबाइल नंबर को लिंक करने का आदेश जारी किया है।
गेरतलब हैं की सरकार ने नोटिस के माध्यम से कहा है कि स्वेच्छा से किसान अपने जमाबंदी में आधार और मोबाइल नंबर को अपने प्रखंड के भूमि मामले से जुड़ी अधिकारी के पास जाकर अपना आधार नंबर को जमाबंदी से जुड़वाएं।
Bihar Jamin Jamabandi Aadhar Link: Overview
विभाग का नाम | राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार |
आर्टिकल का नाम | Bihar Land News |
Type of Article | Latest Update |
Detailed Information of Bihar Land News? | Please Read The Article Completely |
सरकार ने नोटिस जारी करके पहले सूचना दिया की सुरक्षा से अपने जमाबंदी में आधार और मोबाइल को लिंक करवा और उसके बाद बिहार सरकार ने इस काम को करने के लिए अभियान शुरू कर दिया जिसके तहत गांव गांव में जाकर अधिकारी जमाबंदी से मोबाइल नंबर और आधार कार्ड को लिंक कर रहे हैं। इस अभियान से भविष्य में कई तरह के फायदा किसान भाइयों को मिलने वाला है।
Bihar Land News – बिहार मे जमाबंदी से आधार और मोबाइल लिंक करने का अभियान हुआ शुरु, जाने क्या है पूर रिपोर्ट
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार के द्वारा हाल ही में एक सूचना जारी किया इस सूचना के अनुसार बिहार के सभी खातेदारों को अपने जमा आधार कार्ड को लिंक करने के लिए प्रेरित किया गया है और सुरक्षा से अपने जमाबंदी में आधार और मोबाइल को लिंक करने के लिए कहा गया है।
खातेदारों को आदर और मोबाइल जोड़ने के लिए क्या है नोटिस बिंदुवार समझिए
- राजस्व एंव भूमि सुधाव विभाग द्धारा राज्य के सभी भूमि मालिको को पारदर्शी एंव जबावेदही राजस्व प्रणाली प्राप्त करने के लिए निरन्तर प्रयत्न किये जा रहे है,
- इसी क्रम में विभाग अब राज्य की सभी जमाबंदियों को उनके मालिको के मोबाइल नंबर एंव आधार कार्ड से लिंक / जोड़ा जायेगा आदि।
बिहार में जमाबंदी को आधार से कैसे जोड़ें?
- जमाबंदी को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया राजा कर्मचारियों को सोपा गया है।
- अगर अब तक आपकी जमाबंदी से आधार लिंक नहीं हुआ है तो आप अपने राजस्व कर्मचारी / अंचल कार्यालय से सम्पर्क करें,
- जमाबंदी को आधार से जोड़ने की स्थिति आप इसके Official Website के होम – पेज पर जाकर ” Check Aadhar / Mobile Seeding Status ” के विकल्प पर क्लिक करके चेक कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
Magadh University Part 3 Result 2024 (2021-24): Download Ba, BSc, BCom Marksheet
जमाबंदी से आधार और मोबाइल नंबर लिंक करने से क्या लाभ मिलेगा?
अगर आप जमीन के मालिक हैं आपके नाम पर खाता चल रहा है तो आप अपने जमाबंदी से अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर को लिंक करेंगे तो इसका सीधा लाभ आपको एसएमएस के द्वारा मिलेगा जबकि सरकार द्वारा कोई भी सरकारी योजना आदि या आपके जमीन से जुड़ी कोई भी सूचना होगी तो वह सीधे आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
- अगर कोई भूमि माफिया बिना जमीन के मालिक के कागजात से छेड़छाड़ करता है तो उसका भी एसएमएस के द्वारा जमीन के मालिक को सूचना मिल जाएगी।
- भूमि मालिक को अपनी जमीन के संबंध मे होने वाली हर गतिविधि की जानकारी मिलेगी,
- आपकी जमीन जमाबंदी पर होने वाली हर कार्यवाही की जानकारी आपको सीधे आपके मोबाइल पर मिलेगी आदि।
आप अपनी जमीन या जमाबंदी से आधार नंबर और मोबाइल नंबर के कैसे लिंक करें इस बारे में विस्तृत अपडेट आपके यहां कुछ देर बाद मिलेगा:
Update soon …………..