BSNL 5G Launch Date in India: दोस्तों हाल ही में आपने सुना होगा कि Airtel, Jio और Vi ने ट्रैफिक वृद्धि का हवाला देते हुए अपने सभी रिचार्ज प्लान में 10% से लेकर 27% तक की वृद्धि कर दी है जिसे यूजर्स में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं बीएसएनएल की जो कि अपने सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान को लेकर काफी मशहूर है। इस लेख में हम बताएंगे कि कंपनी पूरे देश भर में 4G कब तक उपलब्ध कराएगी और BSNL 5G Launch को लेकर क्या अपडेट है।
ऐसा माना जा रहा था कि जैसे ही बीएसएनएल 4G के साथ 5G सर्विस देना शुरू करेगा वैसे में प्रसिद्ध टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो और एयरटेल डी से बड़ी कंपनियों के लिए चुनौती बढ़ सकती है लेकिन इस खबर के बावजूद एयरटेल जियो और वोडाफोन ने अपना रिचार्ज प्लान को बढ़ा दिया है।
BSNL 5G Launch Date
BSNL 5G Launch Date: मीडिया रिपोटरों की मानें तो टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से BSNL 5G Launch की पुष्टी कर दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक July 2024 तक BSNL अपनी 5G सुविधा को शुरू कर सकती है। फिलहाल, BSNL की 4G service दे रही है। उम्मीद है कि इस साल पूरी तरह से 4G सर्विस को Full Speed के साथ पेश कर दिया जाएगा।
BSNL 5G in 2024
BSNL 5G in 2024: बीएसएनएल अभी अपने यूजर्स को 4G सर्विस प्रदान करता है, लेकिन आने वाले दिनों में 5G नेटवर्क की सुविधा भी शुरू कर देगा। 4जी पेश करने के सालभर के अंदर कंपनी अपनी नेटवर्क सर्विस को 5जी में अपग्रेड कर देगी।