चक्रधरपुर। रेलवे में बहाली का इंतजार कर रहे खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर आ गई है।आपको बता दें दक्षिण पूर्व रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा से 49 पदों पर बहाली की घोषणा की है, जिसमें से ग्रुप सी से 16 और ग्रुप डी से 33 खिलाड़ियों की बहाली रेलवे में की जाएगी। यह अधिसूचना 20 जुलाई को जारी किया गया है और आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है।
इच्छुक खिलाड़ियों को आवेदन करने के लिए एक महीने दिन का टाइम दिया गया है इस बीच आप सभी आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दे कि इसके लिए आवेदन करने का उम्र सीमा भी तय किया गया है जिसमें 18 से 25 वर्ष रखी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन केवल स्पोर्ट कोटा के उम्मीदवार ही कर सकते हैं।
राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में दक्षता हासिल कर कम से कम तीसरा पुरस्कार जीतने या तीसरा स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल करने वाले खिलाड़ी ही आवेदन कर पाएंगे।
क्या है फॉर्म भरने का शुल्क
अगर आप इसके लिए योग्य है तो आपको आवेदन फीस के रूप में जनरल के लिए 500 और एससी एसटी के लिए 250 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को RRC SER के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उसके बाद आवेदन पत्र को दिए गए नियमों के अनुसार भरकर रेलवे रिक्रूटमेंट सेल कोलकाता के अध्यक्ष को डाक के जरिये भेज सकते हैं। इसमें आपको ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा नहीं है।
इन खेलों में इतने पद पर होगी बहाली
स्पोर्ट्स कोटा में बहाली की जाएगी उनमें एथलेटिक्स पुरुष 5 पद, बॉक्सिंग पुरुष 2 पद, बॉडी बिल्डिंग पुरुष 3 पद, चेस पुरुष 2 पद, क्रिकेट पुरुष 6 पद, फुटबॉल पुरुष 4 पद, राइफल शूटिंग महिला 1 पद, स्विमिंग पुरुष 1 पद, गोल्फ पुरुष 1 पद, जिम्नास्टिक महिला 2 पद, हॉकी पुरुष 2 पद शामिल हैं। वहीं, हॉकी महिला 6 पद, कबड्डी महिला 2 पद, पॉवर लिफ्टिंग महिला 1 पद, पॉवर लिफ्टिंग पुरुष 1 पद, वॉलीबॉल महिला 4 पद, वॉलीबॉल पुरुष 3 पद और वाटर पोलो पुरुष 3 पद शामिल हैं।