एक समय था जब लोग कमाई करने के लिए अलग-अलग तकनीक ढूंढते थे लेकिन आज इस डिजिटल युग में घर बैठे लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं। जैसा कि आपने इस आर्टिकल के टाइटल को देखकर यहां आया है तो मैं बता देना चाहता हूं कि इंटरनेशनल मार्केट में पुराने नोट सिक्के जैसे चीजों की मांग प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
आज हम बात करेंगे ₹10 पर छापे मोर वाले नोट के बारे में जो की एक अभी के तौर पर मार्केट में मूल्यवान के तौर पर देखा जा रहा है।
जिससे आपके पास मूल्यवान रखे पुराने सिक्के नोट से लाखों में कमाई हो सकती है। आप को बता दें कि नोट या सिक्कों में खास चिन्ह, लकी नंबर और ऐतिहासिक इमारतें छपा है,तो यहां पर आप उनकी कीमत में सेल कर सकते हैं। पुराने नोट और सिक्कों के कद्रदानों की कोई कमी नहीं है। बहुत से लोग इस तरह की चीजों को अपने पास रखते हैं।
इन दो नोटों की लाखों में हुई
दरअसल आप को बता दें कि पुराने और दुर्लभ नोटों एवं सिक्कों, पेंटिंग आदि को अपने पास में कोई कमी नहीं है। ऐसी वस्तुओं की ब्रिटेन के मेफेयर स्थित ऑक्शन हाउस नूनान्स में नीलामी अब 106 साल पहले छपे 10 रुपये के दो नोटों बोली लगी है, जिससे नीलामी में इसकी कीमत Rs 2.1 lakh to Rs 2.7 lakh में बताई गई।
10 रूपए का पुराना नोट से मिल रहे लाखों
जिस 10 रुपए के नोट की हम यहां पर बात कर रहे हैं कि जिसकी खासियत मैच करती हैं, तो यहां पर लाखों में कमाई हो सकती है। आपके पास जो 10 रूपए के कुछ खासियत बात करें तो नोट में एक साइड अशोक स्तंभ होना चाहिए और इसके अलावा जो दूसरी साइड है इसमें नाव छपी हुई होनी जरूरी है।
वहीं अगर आपके पास 10 रुपये का मोर वाला नोट है और इसका सीरियल नंबर में 786 है, को मालामाल होने से कोई रोक नहीं पाएगा। इस नोट की कीमत और ज्यादा बढ़ जाएगी।
तो वही अगर आपके पास महात्मा गांधी की तस्वीर वाला दस रुपये का नोट है, जिसका खास नंबर 786 छपा है, तो यह आपके लिए बहुत मूल्यवान हो सकता है। बता दें कि कई समुदाय की तरह ही इस्लामिक समुदाय में 786 को बहुत शुभ माना जाता है, लोग इसे खरीदने के लिए सर्च करते रहता है।
अगर आपके पास 10 रुपए का नोट है तो आप ऑनलाइन इन नोटों को बेच सकते हैं, जिसके लिए आप को Ebay, Quikr, Coinbazaar ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जाना है। यहां पर इन नोटों को बेचकर अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है।